मुंबई (Mumbai) के उपनगर कांदिवली अंतर्गत महावीरनगर की वीणा संतूर बिल्डिंग (Veena Santoor Building) में भीषण आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। आग (fire) के इस हादसे में दो लोगों की मौत (dead) हो गई है। मरने वालों में एक आठ साल के बच्चे की मौत भगदड़ मच जाने की वजह से बताई जा रही है। जबकि तीन अन्य लोग घायल (injured) हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू कर दी। टीम ने आग में फंसे नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग का काम चल रहा है।
ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी आग
जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी। इस आग से नागरिकों को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी जांच स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें कर रही हैं।
यह भी पढ़ें – Ayodhya: रामलला के विराजमान होने की खुशी में देश में मनाई जाएगी दिवाली, भ्रमण पर निकलेंगे रामलला
Join Our WhatsApp Community