महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को जिसने हमला किया, उनकी पहचान हो गई गई है। इस संदर्भ में दो लोगों को हिरासत में लेने की बात भी सामने आ रही है। ये दोनों ही संदिग्ध भांडुप के रहनेवाले हैं।
छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क के प्रवेश द्वार क्रमांक 5 के पास संदीप देशपांडे पर चार लोगों ने हमला किया था। हमला करनेवालों ने गालियां देते हुए पहले संदीप के पैर पर प्रहार किया। उसके बाद क्रिकेट बैट और स्टंप से मारने लगे। उस समय वहां सुबह की सैर करनेवालों की भीड़ थी, कुछ लोग सामने आए लेकिन, हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद चारो ही हमलावर राजा बड़े चौक की ओर भाग निकले।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में इस्लामी ही मार रहे इस्लामियों को, हिंसा का कारण आया सामने
ठाकरे का नाम लेकर हमला
सूत्रों के अनुसार संदीप देशपांडे ने पुलिस को दिये अपने जवाब में बताया है कि, सबेरे लगभग 7.15 पर छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क के प्रवेश द्वार क्रमांक 5 के पास एक ने मेरे दाहिने पैर पर हमला किया। उसी समय तीन से चार लोगों ने स्टंप और बैट से हमला किया। इन लोगों ने गालियां देते हुए कहा कि, ठाकरे से भिड़ते हो, वरुण से भिड़ते हो, पत्र लिखते हो।
Join Our WhatsApp Community#मनसे नेते #संदीप_देशपांडे यांच्यावर हल्ला करणारे #सीसीटीव्हीत कैद#SandeepDeshpande #CCTV #MNS #MumbaiPolice pic.twitter.com/W5FZHgJDue
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) March 4, 2023