गोरेगांव इलाके में पुलिस ने एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त सोमनाथ घाडगे ने गुरुवार को बताया कि दिंडोशी पुलिस को गोरेगांव में ड्रग पेडलर के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने गोरेगांव में पहले से ही निगरानी कर रखी थी। गुरुवार को दो लोग वहां पहुंचे तो संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। इस दौरान दोनों के पास से तीन किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने बिहार के मूल निवासी गौरव कुमार उमाकांत प्रसाद (19) व कृष्णकुमार बहादुर पंडित (26) को मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
उपायुक्त घाडगे ने बताया कि पिछले सप्ताह दहिसर पुलिस ने मालवणी में रहने वाले विजय चव्हाण को दो करोड़ रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया था। विजय चव्हाण ही नेपाल से चरस लाकर मुंबई में सप्लाई करता था।
Join Our WhatsApp Community