Mumbai police ने पूर्व चंपारण से शटर कटवा गैंग के शातिर को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है आरोप

सीसीटीवी जांच और अनुसंधान में मुंबई पुलिस को यह पता चला कि चोरी इस घटना में मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी रेयाज आलम भी शामिल था।

105

Mumbai police: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से 53 लाख के मोबाइल चोरी मामले में मुंबई पुलिस ने शटर कटवा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 जून को मुंबई के भाडुंप थाना क्षेत्र के एक आईफोन शो रूम से 58 मोबाइल की चोरी की गई थी,जिसकी कीमत 53 लाख रुपये बतायी गयी है।

स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी
सीसीटीवी जांच और अनुसंधान में मुंबई पुलिस को यह पता चला कि चोरी इस घटना में मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी रेयाज आलम भी शामिल था। जिसके बाद मुंबई पुलिस के एसआई अभिजीत टेकवरे के नेतृत्व में मुंबई पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घोड़ासहन पहुंची और स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए रेयाज को दर्जी मोहल्ला में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

UP News: उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी का जलस्तर हुआ स्थिर, बाढ़ का खतरा घटा

गिरफ्तार रेयाज शटर कटवा गिरोह का है सक्रिय सदस्य
गिरफ्तार रेयाज को मुंबई पुलिस ढाका न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी।उल्लेखनीय है,कि गिरफ्तार रेयाज शटर कटवा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। कई राज्यों में हुए दर्जनों चोरी मामले में वह वांछित है।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.