Mumbai Police: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से एक दिन पहले 21 जनवरी को मीरा रोड (Mira Road) में झड़प के बाद तेरह लोगों को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प 21 जनवरी रात करीब 11 बजे हुई जब वाहनों में सवार लोगों का एक समूह धार्मिक नारे लगाते हुए नया नगर इलाके से गुजरा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि समूह पर पड़ोस की भीड़ ने लोहे की छड़ों, लाठियों और क्रिकेट बैटों से लैस होकर हमला किया।
उधर, मुस्लिम बहुल इलाके नया नगर (Naya Nagar) में कड़ा पुलिस बंदोबस्त है। फिलहाल इलाके में कानून व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा दंगा नियंत्रण पुलिस (RCP) (Riot Control Police) की एक टुकड़ी भी तैनात की गयी है। पुलिस बैरिकेडिंग के जरिए हर वाहन पर नजर रख रही है। डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि मीरा रोड में दो समुदायों के बीच झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अबू शेख नाम के शख्स का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले अबू शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP News: केंद्र सरकार के सहयोग से आज यूपी विश्व में अपना विशेष स्थान बनाए हुए है: सीएम योगी
पुलिस ने दी चेतावनी
ऐसे घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 23 जनवरी को मीरा भायंदर वसई विरार पोलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक नोट जारी किया है। नोट में सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन और यूजर्स को चेतावनी दिया। नोट के मुताबिक नया नगर घटना से जुड़ी कोई भी बिना मतलब की जानकारी फॉरवर्ड ना करें। कोई भी संवेदनशील वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड ना करें। नोट के मुताबिक आदेश का उल्लंघन करने वाले ग्रुप एडमिन के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।