मुंबई की दहिसर पुलिस (Dahisar Police) ने की बड़ी कार्रवाई। नौकरी (Job) का झांसा देकर छात्रों (Students) से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर वेबसाइट ‘naukri.com’ के जरिए छात्रों से लाखों की ठगी (Swindle) करता था। कंपनी फॉरमैलिटी पूरी करने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये की ठगी करता था।
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रवि कुमार अशोक कुमार शर्मा (30) ने फरियादी को नौकरी डॉट कॉम के ऐप के जरिए संपर्क किया। आरोपी ने CMA-CGM (शिपिंग कंपनी) या मर्चेंट नेवी का ह्यूमन रिसोर्स यानि HR रिक्रूटमेंट का अधिकारी बनकर फरियादी से व्हाट्सएप पर दस्तावेज़ मंगाए और फरियादी को यूनिक प्लेसमेंट / CMA-CGM के फर्जी ई-मेल आईडी से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेजा था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
ज्वाइनिंग के नाम पर लाखों की ठगी
आरोपी ने चतुराई से शिकायतकर्ता को CMA-CGM का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजा और मेडिकल, कंपनी स्टे, इमिग्रेशन, सिक्योरिटी चार्ज और वीजा के नाम पर 4 लाख 47 हजार रुपये मांगे। ठग रवि कुमार ने ये सारे पैसे खुद के HDFC बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। सब कुछ होने के बाद, ब फरियादी चेन्नई के CMA-CGM कंपनी पर पहुंची तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
परिमंडल 12 की पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल ने बताया कि जब फरियादी ने पुलिस में शिकायत दी तो दहिसर पुलिस के साइबर अधिकारी अंकुश दांडगे ने बैंक डिटेल्स और टेक्निकल विश्लेषण किया तो पता चला कि अरोपी दिल्ली में है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर अरोपी रवि कुमार अशोक कुमार शर्मा को नई दिल्ली के बेगमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community