Mumbai Police: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स पर मुंबई पुलिस बड़ा एक्शन, हिरासत में संदिग्ध

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी सीधे तौर पर उन्हें नहीं दी गई, बल्कि मुंबई पुलिस की एक शाखा को एक धमकी भरा कॉल आया है।

65

बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार (12 नवंबर) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम फैजल खान (Faizal Khan) है और वह पेशे से वकील है।

दरअसल, बॉलीवुड के किंग खान को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी उन्हें सीधे तौर पर नहीं दी गई थी, बल्कि मुंबई पुलिस की एक ब्रांच में धमकी भरा कॉल आया था। इसमें 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध की तलाश शुरू की, जिसके बाद पता चला कि यह धमकी भरा कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा था।

यह भी पढ़ें – Border-Gavaskar Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी या एशेज? कौन सी सीरीज है खास?

कोर्ट में पेश होगा फैजल
मुंबई पुलिस की टीम आज सुबह रायपुर पहुंची। शाहरुख खान को धमकी देने के लिए जिस वकील के फोन का इस्तेमाल किया गया था, उसने दावा किया था कि फोन चोरी का है, लेकिन फिलहाल कई ऐसी बातें हैं, जिनसे मुंबई पुलिस संतुष्ट नहीं है और उन्हें सही जवाब नहीं मिल पा रहा है। फैजान खान को मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए भी कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। थोड़ी देर में संदिग्ध को रायपुर में गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद मुंबई पुलिस फैजान खान को मुंबई लेकर आ सकती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.