शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की न्यायिक हिरासत नौ दिन के लिए बढ़ गई है। आर्यन खान की हिरासत अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही थी, इसके बाद न्यायालय में पेशी थी। जिसमें उसकी हिरासत अवधि बढ़ गई है।
आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। किंग खान के फूल से कोमल पूत की जेल में नौ रात अभी और बीतनी है। वैसे आर्यन खान के वकीलों ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका कर दी है। जिसकी सुनवाई मंगलवार को होगी।
ये भी पढ़ें – चीन की चालबाजी पर अब भारत ने तैनात किये कारगिल के विध्वंसक
सामान्य दिनों में किंग खान के चाहनेवालों से भरी रहनेवाली मन्नत की सड़क अब सूनी हैं। वहां अब शाहरुख और गौरी को सांत्वना देनेवाले ही आते हैं। लेकिन, गुरुवार को किंग खान के परिवार में कुछ अनचाहे मेहमान फिर आए थे। ये मेहमान थे एनसीबी के अधिकारी। जिनसे इन दिनों शाहरुख खान परिवार का नींद हराम हो गई है।
आर्यन खान की जमानत को लेकर अब उच्च न्यायालय से बड़ी आशा है। यदि दीपावली के पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय जमानत दे देता है तो यह आर्यन खान के लिए राहत की बात होगी। क्योंकि इसके बाद दीपावली की छुट्टियां हो जाएंगी और आर्यन खान का प्रकरण लंबा खिंच जाएगा।
Join Our WhatsApp Community