मुंबई में कांदिवली और बोरीवली स्टेशन के बीच 2 अक्टूबर को दोपहर में अज्ञात लोगों ने एसी लोकल ट्रेन पर पथराव किया। इस घटना में लोकल ट्रेन की 6 खिड़कियां टूट गईं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने शाम को इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
कांदिवली स्टेशन के पास पथराव
पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को दोपहर में एसी लोकल ट्रेन चर्चगेट से विरार की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन कांदिवली स्टेशन से बोरीवली की ओर जा रही थी, उसी दौरान आरोपित ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की। इससे ट्रेन की छह खिड़कियां टूट गईं, लेकिन संयोग से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपित किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अब तक की पूछताछ में बताया कि घर में विवाद होने की वजह से वह गुस्से में था और लोकल पर पथराव कर दिया। फिलहाल मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।