Mumbai: मीरा रोड में और बढ़ा तनाव, नया नगर के बाद अब हैदर चौक पर पथराव- देखिये वीडियो

3930

Mumbai से सटे नगर मीरा रोड में फिर से पथराव(Stone pelting again in Mira Road) होने के बाद तनाव बढ़ गया है। नया नगर के बाद अब यहां के हैदर चौक पर पथरबाजी(Stone pelting at Haider Chowk) हुई है। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल(one person injured) होने की खबर है। वह ओला ड्राइवर(Ola driver) बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। नया नगर की पुलिस इस घटना के बाद अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

हैदर चौक की घटना से पहले 21 जनवरी की रात नया नगर में पथराव में कुल 22 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई है। इनमें से 14 लोगों को गिरफ्तार(14 people arrested) किया गया है। फिलहाल पुलिस उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर रही है।

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई(Country’s financial capital Mumbai) से सटे मीरा रोड के नया नगर(Naya Nagar of Mira Road) में 21 जनवरी की रात अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratistha in Ayodhya) के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाल रहे राम भक्तों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया(Some miscreants pelted stones at Ram devotees) और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने पांच मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इन्हें पुलिस हिरासत(police custody) में भेज दिया गया है। क्या आरोपियों के कनेक्शन किसी देश विरोधी ताकतों या आतंकी संगठन से(Connection of the accused with any anti-national forces or terrorist organization) है, इस बारे में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

फिलहाल इस घटना के बाद मीरा रोड के गाजा पट्टी नया नगर में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है और जांच जारी है।

पुलिस की लोगों से अपील
नया नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निररीक्षक विलास सुपे ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि 21 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे दो गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। फिलहाल, इलाके में शांति है, लेकिन तनाव बरकरार है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra: पनवेल में भगवा ध्वज फहराने का मुसलमानों ने किया विरोध, देखें वीडियो

क्या है आतंकी कनेक्शन?
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा(Ramlala’s pran pratishtha) की गूंज पूरे देश ही नही, दुनिया में सुनाई दे रही है। इस स्थिति में कुछ देश विरोधी ताकतें(Anti national forces) देश में उपद्रव फैलाने की कोशिश में लगे हैं। हालांकि देश भर की सुरक्षा व्यवस्था(security system) इतनी पुख्ता है कि आतंकवादी और देश विरोधी ताकतें(Terrorists and anti-national forces) कुछ भी कर पाने में असफल हैं। हालांकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे शहर मीरा रोड के नया नगर में 21 जनवरी की रात कुछ देश विरोधियों ने शोभा यात्रा निकाल रहे राम भक्तों पर पथराव किया। इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः Mumbai: मीरा रोड में श्री राम की शोभा यात्रा पर पथराव, उपद्रवियों ने की तोड़फोड़; पुलिस बल तैनात

मीरा रोड का गाजा पट्टी नया नगर
बता दें कि नया नगर मुस्लिम इलाका है और इसे मीरा रोड का गाजा पट्टी समझा जाता है। इस क्षेत्र में हिंदुओं की आबादी बहुत ही कम है। इस कारण इस इलाके में मुसलमानों का देश विरोधी चेहरा कई बार देखने को मिलते रहते हैं। 21 जनवरी की रात एक बार फिर देश विरोधी मुसलमानों ने शांति पूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों पर पथराव किया। फिलहाल वहां के तनाव को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी मुसलमान हैं।

यह भी पढ़ें- Pran Pratishtha: अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज, प्रधानमंत्री मोदी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में लेंगे हिस्सा

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.