Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मलाड (Malad) में 5 सितंबर (गुरुवार) को एक निर्माणाधीन इमारत (under-construction building) में स्लैब का एक हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत (two workers killed) हो गई और कई अन्य घायल (several others injured) हो गए।
बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) (बीएमसी) के अधिकारियों (BMC officials) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर मलाड में एक निर्माणाधीन इमारत में स्लैब का कुछ हिस्सा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Maharashtra | Three people died and three were injured after a part of the slab collapsed of the 20th floor of Gr + 23 floors under construction building. The incident took place while the labourers were working and suddenly the slab collapsed. All the injured have been admitted…
— ANI (@ANI) September 5, 2024
यह भी पढ़ें- Punjab: टेंडर घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार
गोविंद नगर इलाके में घटना
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12.09 बजे मलाड ईस्ट के गोविंद नगर इलाके में नवजीवन बिल्डिंग में हुई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मलाड में निर्माणाधीन 20 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल का स्लैब ढह गया।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: संजय राउत के बिगड़े बोल, शराब से की ‘लाड़की बहिन’ योजना की तुलना
एम डब्ल्यू देसाई अस्पताल में भर्ती
बीएमसी ने बताया कि घायल मजदूरों को पास के एम डब्ल्यू देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायल मजदूरों की हालत पर अभी भी नजर रखी जा रही है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community