मुंबई विश्वविद्यालय प्रशासन समिति ने सीनेट चुनाव को स्थगित कर दिया है। यह विश्वविद्यालय यह चुनाव कब कराएगा, इस बाबत कोई सूचना भी नहीं दी गयी है। इस चुनाव के लिए 18अगस्त आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख थी। मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अगले आदेश तक यह चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
9 अगस्त को मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से जारी घोषणा के अनुसार 10 सीनेट सदस्यों के चयन के लिए 10 सितंबर को मतदान होना था। इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 अगस्त थी। परिणाम की घोषणा के लिए 18 सितंबर की तिथि बताई गई थी। इस चुनाव में 95 हजार युवा मतदाता हैं।
मुंबई विश्वविद्यालय की घोषणा के बाद सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुट गये थे। मतदाता पंजीकरण का कार्य सभी संगठनों द्वारा काफी तत्परता से कराया जा रहा था। राज्य के वर्तमान राजनीतिक माहौल के मद्देनजर उद्धव गुट की शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छात्र संगठनों के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे थे। लेकिन मुंबई विश्वविद्यालय के इस हालिया निर्णय से विश्वविद्यालय में चुनावी सरगर्मी का माहौल अब और अधिक दिनों तक बना रहने वाला है।
यह भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर: लश्कर ए तोएबा के दो आतंकी गिरफ्तार, एनआईए का पड़ा छापा
Join Our WhatsApp Community