आतंकी बशीर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया है।।बशीर दिसंबर 2002 में मुंबई सेंट्रल स्टेशन ब्लास्ट, जनवरी 2003 विले पार्ले ब्लास्ट और मार्च 2003 में मुलुंड ट्रेन ब्लास्ट में आरोपी है।
बशीर ऐसा बना आतंकी
बशीर 1980 के दशक में इस्लामिक संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) में शामिल हो गया। वह कथित तौर पर 1993 में बांद्रा रिक्लेमेशन मैदान में मुस्लिम एकजुटता रैली के मुख्य आयोजकों में से एक था, जिसमें 10,000 से अधिक लोग शामिल थे।
मुंबई सीरियल ब्लास्ट में रची साजिश
खुफिया एजेंसियों को 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में भी बशीर की भूमिका का संदेह था लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला। बशीर को 90 के दशक के मध्य में केरल में जिहादी नेटवर्क खड़ा करने का श्रेय दिया गया है। बशीर1990 के दशक केअंत में हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने वाले पहले बैच का हिस्सा था।