मिजोरम (Mizoram) से बड़ी खबर आ रही है, मंगलवार (23 जनवरी) को मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे (Langpui Airport) पर म्यांमार (Myanmar) का एक सैन्य विमान (Military Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे (Accidents) में छह लोग घायल (Injured) हो गये। यह बर्मा आर्मी (Burma Army) का विमान है, जो लेंगपुई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Mizoram | Six people were injured after a plane from the Burmese Army crashed at Lengpui airport. 14 people were on board with the pilot. The injured were admitted to Lengpui Hospital: Mizoram DGP pic.twitter.com/AUXmOmCR2x
— ANI (@ANI) January 23, 2024
यह भी पढ़ें- Varanasi: कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सुबह शून्य रही दृश्यता
घायलों को ले जाया गया लेंगपुई अस्पताल
मिजोरम के डीजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गए। विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान को म्यांमार के उन सैनिकों को लेना था जो म्यांमार की सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प के कारण लांगतलाई जिले से भाग गए थे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community