Langpui Airport: मिजोरम में बड़ा हादसा, म्यांमार सेना का विमान क्रैश

मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे के पास म्यांमार सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

220
Photo - ANI

मिजोरम (Mizoram) से बड़ी खबर आ रही है, मंगलवार (23 जनवरी) को मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे (Langpui Airport) पर म्यांमार (Myanmar) का एक सैन्य विमान (Military Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे (Accidents) में छह लोग घायल (Injured) हो गये। यह बर्मा आर्मी (Burma Army) का विमान है, जो लेंगपुई एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- Varanasi: कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सुबह शून्य रही दृश्यता

घायलों को ले जाया गया लेंगपुई अस्पताल
मिजोरम के डीजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोग घायल हो गए। विमान में पायलट समेत 14 लोग सवार थे। घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान को म्यांमार के उन सैनिकों को लेना था जो म्यांमार की सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प के कारण लांगतलाई जिले से भाग गए थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.