महाराष्ट्र के नासिक जिले के वणी गढ़ पर 8 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन 12 बजे रोडवेज की एक बस में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
कोई हताहत नहीं
स्थानीय पुलिस के मुताबिक 8 अक्टूबर को नांदूरबार से राज्य परिवहन निगम की बस वणी गढ़ की ओर जा रही थी। बस जैसे ही वणी गढ़ के करीब पहुंची, उसमें अचानक आग लग गई। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। बस में सवार सभी यात्री बाहर निकल गए। इसलिए इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
नासिक में एक दिन में दूसरी घटना, चलती बस में फिर लगी आग, कोई हताहत नहीं।#NashikBusFire #nashikaccident #NashikBusFire #nashikbusaccident @nashikpolice #HindusthanPost pic.twitter.com/3eNje6hMP8
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 8, 2022
प्राइवेट बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत
इसके पहले, नासिक जिले में ही 8 अक्टबर को तड़के एक ट्रक की टक्कर के बाद एक प्राइवेट बस में आग में आग लग गयी थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं।