नासिक जिले के मालेगांव में मेहकर-वाशिम रोड पर पांगरी कुटे गांव के पास ट्रक व कार के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए, दोनों को वाशिम जिला शासकीय अस्पताल में हो रहा है। इस मामले की जांच मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार पनवेल में रहने वाले लीलाधर श्रीराम चोपडे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पनवेल से वर्धा जिले के करंजा तहसील के परसुदी गांव की ओर जा रहे थे। 25 अक्टूबर की शाम साढ़े चार बजे अचानक उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इस घटना में उनकी पत्नी सोनू लीलाधर चोपडे (35) और 13 साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि खुद लीलाधर चोपडे और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों का उपचार जारी
इस घटना की सूचना मिलते ही मालेगांव पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को वाशिम जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। मालेगांव पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।