Chhattisgarh: जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर नक्सलियों का हमला, तीन जवान घायल

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। पुलिस फोर्स से जीड़पल्‍ली इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

147

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित (Naxal-Affected) जिला बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxal) ने रविवार (8 दिसंबर) की सुबह पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप में हमला (Attack) किया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने पुलिस कैंप पर फायरिंग (Firing) की पुष्टि की है। गोलीबारी में तीन जवानों को मामूली चोटें आई है। जवानों (Soldiers) का बेस कैंप में प्राथमिक इलाज चल रहा है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है। पुलिस फोर्स से जीड़पल्‍ली इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। जल्‍द ही हमला करने वाले नक्‍सलियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस फोर्स पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा नक्सल हमला है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि बड़े नक्सली नेता खुद की जान बचाने को लेकर दूसरे ठिकानों की ओर रवाना हो रहे हैं। सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हमले नक्सली कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी AI की मदद, अस्पतालों में होगा ट्रांसलेटर

इससे पहले 6 दिसंबर को कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कुरकुंज के जंगल में मुठभेड़ हुई थी । कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला के मुताबिक करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों के भारी पड़ने पर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए थे।मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च करने पर 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किया गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.