छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur District) के सुकमा सीमा (Sukma Border) पर सुरक्षाबलों (Security Forces) के कैंप पर शुक्रवार रात नक्सलियों (Naxalite) ने हमला (Attack) कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगल की ओर से कैंप पर जमकर गोलीबारी की गई है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा क्षेत्र के पूवर्ती गांव में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा का संयुक्त कैंप हाल ही में खोला गया है, यह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात नक्सलियों ने जंगल की ओर से कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने जमकर फायरिंग की। नक्सलियों द्वारा अचानक हुए इस हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
यह भी पढ़ें – North Bengal Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF ने उन्हें BGB को सौंप दिया
नक्सलियों की फायरिंग की मुंहतोड़ जवाब दिया गया। करीब 10-15 मिनट तक मुठभेड़ चलती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले, इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। फिलहाल इस नक्सली हमले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community