मुंबई बंदरगाह से गोवा के लिए निकला क्रूज ग्रे आर्क समुद्र में जब थोड़ा अदंर पहुंचा तो नशेड़ियों ने क्रूज पर रेव पार्टी शुरू कर दी। लेकिन उस पर एनसीबी के नजर पहले से ही टिकी हुई थी, और छापा कार्रवाई में बड़ी संख्या में ड्रग्स और लगभग 1500 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें एक बॉलीवुड अभिनेता के बेटे की गिरफ्तारी की भी सूचना है।
एनसीबी सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुंबई से गोवा के लिए जानेवाले क्रूज में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई हुई है, इसकी सूचना एनसीबी को खबरी नेटवर्क के जरिये मिली हुई थी। इसके लिए एनसीबी मुंबई के विभागीय संचालक समीर वानखेडे पहले से ही ताक लगाए बैठे थे।
ऐसी थी ऐय्याशी की रेट लिस्ट
ग्रे आर्क क्रूज में 2 तारीख से 4 तारीख के बीच सैर के लिए ले जाया गया था। जिसके लिए प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपए लिये गए थे। क्रूज पर चलनेवाली रेव पार्टी मुंबई से लेकर गोवा के बीच तीन दिनों तक होनी थी। इसके बाद 4 तारीख को वापस मुंबई लाकर छोड़ना था।
पार्टी शुरू तो कार्रवाई शुरू
क्रूज के मुंबई से रवाना होते ही पार्टी शुरू हो गई थी। समुद्र में अंदर जाते ही रेव पार्टी शुरू हो गई। इस बीच ताक में बैठी एनसीबी की टीम ने छापा मार दिया। इसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स और कई लोगों को पकड़ा गया है। इसमें बॉलीवुड के नामी अभिनेता के बेटे के भी पकड़े जाने की सूचना है।