बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले से सुर्खियों में आए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने गोवा में नव वर्ष के अवसर पर ड्रग्स सप्लाई के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। जिस समय देश के लोग नव वर्ष के जश्न मना रहे थे,उस समय वानखेड़े की टीम गोवा में छापेमारी करने में जुटी थी। एजेंसी को गुप्त सूचना मिली थी कि गोवा में एक पार्टी में ड्रग्स सप्लाई की जाने वाली है।
समीर वानखेड़े की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर घटनास्थल पर छापा मारा और बड़े पैमाने पर ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया।
बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ बरामद
छापेमारी के दौरान एक किलो गांजा, ड्रग की 49 गोलियां. 2.2 ग्राम कोकीन, एक ग्राम एमडीएमएसए पाउडर बरामद किया है। इस दौरान दो महिला ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है फिलहाल इस रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। यह छापेमारी 31 दिसंबर की रात गोवा के सियोलिम वाड़ी क्षेत्र में की गई।