राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो तत्कालीन मंत्रियों के जेल जाने के बाद अब एक सांसद को दस साल की सजा सुनाई गई है। सांसद मोहम्मद फैजल पर कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के तत्कालीन उम्मीदवार पर जानलेवा हमले का आरोप था। जिस पर स्थानीय न्यायालय में सुनवाई चल रही थी। इस प्रकरण में अब न्यायालय ने दस वर्ष की सजा सुनाई है।
2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सालेह चुनाव प्रचार करे रहे थे। इस बीच किसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद फैजल से लड़ाई हो गई। यह इतना बढ़ गया कि, फैजल ने कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। कांग्रेस के मोहम्मद सालेह कांग्रेस नेता पी.एम सईद के संबंधी हैं। इस प्रकरण में सांसद मोहम्मद फैजल के साथ उनके भाई व कुछ अन्य लोग भी दोषी करार दिये गए है।
ये भी पढ़ें – राकांपा नेता हसन मुश्रीफ के घर ईडी का छापा
पहले विधायक जा चुके हैं जेल
जेल जाने के प्रकरणों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का नाम सबसे आगे रहा है। सबसे पहले छगन भुजबल गिरफ्तार हुए थे, उनके बाद पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक को जेल जाना पड़ा था। इसमें नवाब मलिक वर्तमान समय में भी जेल में हैं। इस बीच अब लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को दस वर्ष की सजा हो गई है। मोहम्मद फैजल महाराष्ट्र से बाहर राकांपा के एकमात्र सांसद हैं।