Asha Kiran shelter home में हुई मौतों का एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मांगा ये जवाब

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की गई है।

185

 दिल्ली में Asha Kiran shelter home में जुलाई महीने में हुई 14 मौतों में एक बच्चा भी है। इस बच्चे की मौत होने के मामले का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है।

बेहद गंभीर मामला
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की गई है। इस घटना में एक नाबालिग की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर मौत का कारण, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

Wayanad landslide: सेना ने प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से शुरू की मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाश

जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
प्रियांक कानूनगो ने 2 अगस्त को मीडिया से बातचीत में कहा कि रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनसीपीसीआर ने एक पोर्टल, एक निगरानी ऐप बनाया है और हमने इसकी पहुंच दिल्ली सरकार को दे दी है। दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि वे दिल्ली में बाल गृहों के निरीक्षण की रिपोर्ट उस पर अपलोड करें। दुर्भाग्य से दिल्ली सरकार बाल गृहों के निरीक्षण को लेकर उदासीन है। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो अनियमितताएं होंगी और ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.