NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में 4 आरोपितों की गोधरा कोर्ट में पेशी, सीबीआई ने मांगी ‘इतने’ दिनों की रिमांड

148

NEET Paper Leak: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेज्युएट (नीट-यूजी) पेपर लीक (NEET-UG paper leak) मामले में सीबीआई (CBI) ने 28 जून (शुक्रवार) को गिरफ्तार चार आरोपितों (4 accused) को गोधरा चीफ कोर्ट (Godhra court) में पेश किया। सीबीआई ने आरोपितों की चार दिनों की रिमांड मांगी। गोधरा चीफ कोर्ट रिमांड अर्जी पर शनिवार को सुनवाई करेगा।

सीबीआई ने गोधरा चीफ कोर्ट में आरोपित आरीफ वोरा, तुषार भट्ट, विभोर आनंद और परषोत्तम शर्मा को 4 दिनों के रिमांड की मांग की है। सरकारी वकील राकेश ठाकोर ने कहा कि शुक्रवार को रिमांड अर्जी पर सुनवाई शुरू होने के बाद कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए शनिवार का दिन तय किया है। इनमें से 2 आरोपितों के वकील ने रिमांड मांगे जाने पर कहा कि उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ें- IND-W VS SA-W: शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक का तोड़ा रिकॉर्ड, आंकड़ा छूने वाली बनीं दूसरी भारतीय

5 आरोपित अभी गोधरा सब जेल में कैद
पेपर लीक मामले के पकड़े गए 5 आरोपित अभी गोधरा सब जेल में कैद हैं। सीबीआई ने इनमें से 4 आरोपितों से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड अर्जी दी थी।गोधरा शहर के जय जलाराम स्कूल में बहुचर्चित नीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की जा रही है। प्रकरण में संलिप्त 5 आरोपितों में से 4 आरोपितों की रिमांड के लिए सीबीआई की ओर से गोधरा चीफ कोर्ट में रिमांड के लिए अर्जी की गई थी। इसे लेकर गोधरा के सब जेल में बंद चार आरोपितों को गोधरा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में सीबीआई ने पकड़े गए 4 आरोपितों के लिए 4 दिन की रिमांड की मांग की। गोधरा चीफ कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीके चौहाण इन 4 आरोपितों की रिमांड की अर्जी पर आगे की सुनवाई शनिवार को करेंगे।

यह भी पढ़ें- Fuel Prices: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर घटाया वैट, जानें नई कीमतें

6 विद्यार्थियों का बयान दर्ज
इससे पूर्व गोधरा शहर के जय जलाराम स्कूल में बहुचर्चित नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में शहर के सर्किट हाउस में सीबीआई ने गुरुवार को 16 परीक्षार्थियों में से 6 विद्यार्थियों के बयान दर्ज कराए थे। इस केस के साक्षियों, पकड़े गए आरोपितों और इनके सम्पर्क में आए अन्य लोगों समेत जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल के साथ देर रात तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद जय जलाराम स्कूल के मालिक, विद्यार्थियों और अभिभावकों को वापस भेज दिया गया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.