पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में देररात भूकंप (earthquake) से भारी तबाही हुई है। अभी तक की सूचना के अनुसार कम से कम 128 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है और 140 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है। भोर होते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
रिक्टर स्केल पर 6.4 थी तीव्रता
03 अक्टूबर की देर रात 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली और एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (National Center for Seismology) ने इसके बाद जानकारी दी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इसका केन्द्र नेपाल में 10 किलोमीटर नीचे पाया गया है। तभी से आशंका थी कि इससे नेपाल में जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।
राहत और बचाव कार्य जारी
सुबह होते तक नेपाल के सूत्रों ने बताया है कि बीती रात आए भूकंप से कम से कम 128 लोगों की जीवनलीला समाप्त हो गई है। इनमें से रुकुम पश्चिमी जिले में 36 और जाजरकोट में 34 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। रुकुम के जिलाधिकारी हरि प्रसाद पंत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है। अभी पहुंच वाले क्षेत्रों में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। सुबह होने के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में भी राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसके बाद ही मृतकों की सही संख्या और नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: इस तिथि तक ईडी की रिमांड पर गिरफ्तार हेड कांस्टेबल और कार ड्राइवर
Join Our WhatsApp Community