शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 08 नवंबर से नेपाल (Nepal) से तस्करी कर लाई गई 1.75 लाख रुपये कीमत की चरस (hashish) जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) किया है।
पंजाब जाने की फिराक में था तस्कर
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया की खुटार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सूचना पर बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब मैलानी रोड बाबा चौराहा के पास वाहन के इंतजार में खड़े नेपाल के जिला बागलुई क्षेत्र के ग्राम बुर्तीबांग निवासी रीजन (27) को गिरफ्तार कर लिया। टीम को उसके पास से आठ किलो सात सौ ग्राम चरस बरामद हुई। चरस की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपये है। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को बताया कि पंजाब में नशे का व्यापार काफी फैला हुआ है और वहां मादक पदार्थ बेचने में उसे काफी मुनाफा भी होता है। इसलिए वो नेपाल से तस्करी कर मादक पदार्थ को पंजाब के ढीगढ़ लेकर जा रहा था।
यह भी पढ़ें – जैविक खेती का दायरा 50 फीसदी तक ले जाने की जरूरत: Amit Shah
Join Our WhatsApp Community