नई दिल्ली- शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर 4 फरवरी की शाम एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात करते हुए मेट्रो ट्रैक पर गिर गया। घटना का पता चलते ही सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को ट्रैक से बाहर निकाला। व्यक्ति को मामूली चोट लगी है।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान शाहदरा निवासी शैलेंद्र मेहता (57) के रूप में हुई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 4 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर एक पर खड़ा था। इस बीच वह फोन पर बात करने लगा और बात करते-करते मेट्रो ट्रैक में गिर गया। उसे ट्रैक पर गिरते देख वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवान दौड़ पड़े और समय रहते उस व्यक्ति को ट्रैक से बाहर निकाल लिया।
सोशल मीडिया का नशा
सोशल मीडिया का नशा पिछले कुछ वर्षों से लोगों पर छाया हुआ है। कई लोगों को इस तरह की लापरवाही के कारण जान भी जा चुकी है। यह घटना भी उसी की एक कड़ी है।