बाहरी जिला पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने दो लैपटॉप, तीन इंटरनेट राउटर, दो टेलीविजन, वॉयस रिकार्डर, मैक्रोफोन, एक सूटकेश, जिसमें सट्टा लगाने में इस्तेमाल पांच फोन लगे थे। साथ ही पुलिस ने दाव पर लगा करीब 75 हजार रुपये, दस मोबाइल फोन और दो नोटबुक जब्त किए हैं।
डीसीपी समीर शर्मा के देख-रेख बाहरी जिला पुलिस संगठित अपराधों पर रोकथाम के लिए लगातार निगरानी रख रही थी। जिला के स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई अंकित को 15 मई को एक सूचना मिली कि निहाल विहार के चंदर विहार में आईपीएल-क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत बताए गए पते पर पहुंची और पुख्ता करने के बाद उस मकान पर छापा मारा।
मकान में छह लोग लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पंजाबी बाग निवासी राहुल गर्ग, कुणाल गर्ग, संजीव कुमार, अशोक शर्मा, धर्मात्मा शर्मा और कन्हैया के रूप में हुई।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राहुल गर्ग और कुणाल गर्ग बेरोजगार हैं जबकि तीन आरोपितों संजीव, धर्मांत्मा और कन्हैया पर पहले से जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।
Join Our WhatsApp Community