Atul Subhash: अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, घर से भागे आरोपी; वीडियो सामने आया

निकिता की आरोपी मां और भाई जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हो गए हैं। अतुल के भाई की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने निकिता और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

51

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) आत्महत्या मामले (Suicide Case) में नया मोड़ सामने आया है। निकिता (Nikita) और उसके परिजनों (Family) के खिलाफ बंगलूर में मुकदमा दर्ज (Case Registered) होने के बाद बंगलूर पुलिस (Bangalore Police) आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और जांच के लिए जौनपुर (Jaunpur) पहुंच रही है। इस बीच देर रात निकिता की आरोपी मां और भाई घर से फरार हो गए हैं।

उनके भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि अतुल की सास निशा सिंघानिया रात के अंधेरे में कुछ दूर तक पैदल चलती हैं। इसी बीच अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आते हैं और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें – Cabinet Expansion: महायुति में बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा

बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज
बता दें कि अतुल के भाई विकास कुमार ने उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी सास निशा सिंघानिया, उसके साले अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस एफआईआर के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.