एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) आत्महत्या मामले (Suicide Case) में नया मोड़ सामने आया है। निकिता (Nikita) और उसके परिजनों (Family) के खिलाफ बंगलूर में मुकदमा दर्ज (Case Registered) होने के बाद बंगलूर पुलिस (Bangalore Police) आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और जांच के लिए जौनपुर (Jaunpur) पहुंच रही है। इस बीच देर रात निकिता की आरोपी मां और भाई घर से फरार हो गए हैं।
उनके भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि अतुल की सास निशा सिंघानिया रात के अंधेरे में कुछ दूर तक पैदल चलती हैं। इसी बीच अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आते हैं और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।
जौनपुर
अतुल सुभास सुसाइड केस में निकिता सिंघानिया की माँ निशा और उसका भाई अनुराग सिंघानिया बैंगलोर पुलिस के आने से पहले मीडिया के कैमरों से बचते हुए भाग निकले #AtulSubhash #AtulSubash pic.twitter.com/WBLiOBhtaR
— Avanish Tiwari (@avanishrt) December 12, 2024
यह भी पढ़ें – Cabinet Expansion: महायुति में बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा
बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज
बता दें कि अतुल के भाई विकास कुमार ने उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी सास निशा सिंघानिया, उसके साले अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस एफआईआर के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community