वैश्विक बीमारी कोरोना का प्रकोप भले ही पहले जितना वर्तमान में भयावह नहीं है। लेकिन यह बीमारी अभी भी पूरी दुनिया में यदा-कदा अपना रूप बदलकर लोगों को अपने गिरफ्त में ले ही रही है। अमेरिका (America) सहित कई देशों में BA. 2.86 नाम का कोरोना का नया वेरिएंट (New variant) पाया गया है।
इन देशों में मिला नया वेरिएंट
नये वेरिएंट बीए 2.86 के बाबत जानकारी देते विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा है कि अमेरिका, डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीट्जरलैंड और इजराइल के अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के इस नये वेरिएंट का प्रभाव देखा गया है। इस नये वेरिएंट को काफी खतरनाक बताया जा रहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की है बराबर नजर
राहत की बात यह है कि अभी इस नये वेरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार बहुत अधिक नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन नये वेरिएंट बीए 2.86 पर लगातार ध्यान रख रहा है। वैश्विक जीनोम अनुक्रमण डेटाबेस संगठन GISAID के अनुसार, BA.2.86 में 30 से अधिक उत्परिवर्तन हैं, इस प्रकार का कोविड तेजी से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने भी इसे कोरोना का सबसे व्यापक रूप बताया है। BA.2.86 को पिरोला (Pirola) के नाम से भी जाना जाता है।
क्या हैं लक्षण
ओमीक्रॉन, अल्फा और डेल्टा से कोरोना के नये वेरिएंट BA.2.86 को काफी अलग बताया जा रहा है। इसके फैलाव की दर अन्य के मुकाबले 30 फीसदी अधिक बतायी जा रही है। इसके फैलाव और प्रभाव का सटीक पैमाना अभी पता नहीं चल सका है। नये वेरिएंट बीए 2.86 के लक्षणों में जुकाम, खांसी, सूंघने की क्षमता का प्रभावित होना, थकान, लगातार छींक आना, गले में समस्या और सिरदर्द का होना बताया गया है।
यह भी पढ़ें – Florida: नस्लीय उन्माद में तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या
Join Our WhatsApp Community