Indian Railways: मध्य रेलवे मुंबई में रहने वाले यूपी के पूर्वांचल वासियों के लिए एक सौगात वाली खबर दी है। रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) और मऊ के बीच नई ट्रेन सेवा (new train service) चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल (Central Railway) मुंबई मंडल के अनुसार ट्रेन संख्या 15182 एलटीटी-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस (LTT-Mau Weekly Express) 18 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे मऊ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 15181 मऊ-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को मऊ से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
इन ट्रेनों को एलटीटी, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हरदा, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाहूं, जौनपुर, शाहगंज, खोरासों रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद और मऊ स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में 2 वातानुकूलित II टियर, 6 वातानुकूलित III टियर इकोनॉमी, 7 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी यानी कुल 21 एलएचबी कोच लगाये जाएंगे, जिसमें गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं।
14 दिसंबर से बुकिंग की शुरुआत
ट्रेन संख्या 15182 की बुकिंग 14 दिसंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी www.enquiry. Indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।(हि.स.)