Uttar Pradesh: में नवनिर्मित करीम होटल और चार मंजिला अपार्टमेंट सील, ये है आरोप

मेरठ शहर में दिल्ली रोड पर ईदगाह चौराहे पर शिखर नर्सिंग होम के निकट करीम होटल का निर्माण किया गया है।

688

Uttar Pradesh: मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Development Authority) ने 8 जनवरी को उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही नवनिर्मित करीम होटल(Newly constructed Karim Hotel) पर सील लगा दी। होटल का कुछ निर्माण रोड बाइंडिंग में किया गया है। शमन मानचित्र निरस्त होने के बाद भी निर्माण किया गया। इसके साथ ही थापर नगर में भी एक चार मंजिला अपार्टमेंट सील(A four-storey apartment in Thapar Nagar also sealed) किया गया है।

शिखर नर्सिंग होम के निकट स्थित है करीम होटल
मेरठ शहर में दिल्ली रोड पर ईदगाह चौराहे(Idgah intersection on Delhi road in Meerut city) पर शिखर नर्सिंग होम(Shikhar Nursing Home) के निकट करीम होटल का निर्माण किया गया है। शिकायत मिलने पर मेडा ने इस होटल पर सील लगा दी थी। इसके बाद भी होटल का निर्माण पूरा कर लिया गया। 8जनवरी की शाम को होटल का उद्घाटन होना था। इसके लिए पूरे शहर में प्रचार-प्रसार किया गया था।

यह है आरोप
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने अवैध निर्माण के मामले में 8 जनवरी को करीम होटल को सील करा दिया। होटल का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं करने का आरोप लगाया गया है। उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही होटल सील होने से निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया। मेडा के प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि अफजल, अंकुर शर्मा और प्रदीप त्यागी द्वारा मानकों के विपरीत होटल का निर्माण किया गया था। होटल का कुछ निर्माण रोड बाइंडिंग में कर दिया गया। शमन मानचित्र निरस्त होने के बाद भी अवैध निर्माण चलता रहा। मेडा की टीम ने होटल खाली कराकर सील कर दिया। इस दौरान इकट्ठा हुए व्यापारियों ने सीलिंग की कार्रवाई का विरोध किया।

Jharkhand: हेमंत सोरेन राज में भगवान भी सुरक्षित नहीं, मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ हुआ ऐसा

व्यापारियों का विरोध
उन्होंने आरोप लगाया कि जब होटल का निर्माण किया जा रहा था, तब इसे क्यों नहीं रोका गया। जब उद्घाटन किया जाना है, तब कार्रवाई क्यों की जा रही है। भारी पुलिस फोर्स होने के कारण व्यापारियों का विरोध काम ना आया। मेडा सचिव चंद्रपाल तिवारी के अनुसार, बिना नक्शा पास कराए ही होटल का निर्माण किया जा रहा था। कुछ समय पूर्व भी करीम्स होटल पर सील लगाई गई थी। इसके बाद भी निर्माण चालू रखा गया। इसलिए होटल को सील किया गया।

चार मंजिला अपार्टमेंट भी सील
उधर मेडा की टीम ने चार मंजिला अपार्टमेंट को भी सील कर दिया। इसका ढाई मंजिल का नक्शा पास कराया गया था। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के निर्देश पर गली नंबर सात में सीलिंग की कार्रवाई की गई। मेडा के प्रवर्तन दल प्रभारी अर्पित यादव के अनुसार, ढाई मंजिल का नक्शा पास कराकर अवैध रूप से चार मंजिला अपार्टमेंट बना दिया गया। अब अवैध निर्माण के मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.