राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या और हथियार लूटने के मामले की जांच तेज कर दी है। इस घटना में शामिल चार नक्सलियों से 3 सितंबर को पूछताछ की जा रही है।
एनआईए रांची ब्रांच शैलेंद्र बहांदा, पुसा लुगून, प्रधान कोडाह और किस्मत कोडाह को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया था। एनआईए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एनआईए के इंस्पेक्टर सचिता नंद इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दो फेरों के लिए गोमती नगर स्टेशन से चलेगी
उल्लेखनीय है कि बीते चार जनवरी की शाम करीब 6.15 बजे पश्चिमी सिंहभूम के झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान नक्सलियों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था। पूर्व विधायक भीड़ में शामिल होकर जान बचायी थी। नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को घेर लिया और उनके हथियार लूटने लगे थे। तीनों बॉडीगार्ड ने नक्सलियों के साथ जांबाजी से लड़ाई की थी लेकिन नक्सलियों की गोली से दो जवानों की मौत हो गयी थी। एक जवान किसी तरह बच निकला।
Join Our WhatsApp Community