जम्मू कश्मीर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का छापा पड़ा है। यह कार्रवाई बठिंडी क्षेत्र में की गई है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने सोपोर से लश्कर ए तोएबा के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है।
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद (Terror) को समाप्त करने के लिए सुरक्षा और जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। शुक्रवार को एनआईए (NIA) राज्य के बठिंडी (Bathindi) में छापा मार (Raid) कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आतंक को बढ़ावा देने और आतंकवाद को धन आपूर्ति (Terror Financing) करनेवाले श्रोत को समाप्त करने के लिए की गई है।
दो ओजीडब्लू (Over Ground Worker) गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने दो ओवर ग्राइंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कारट्रिज (Cartridge), हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद किया है। दोनों ही ओजीडब्लू दुर्दांत आतंकी संगठन लश्कर ए तोएबा (Lashkar E Toiba) के लिए काम करते थे।
ये भी पढ़ें – ISIS module case: साकिब नाचन के घर से मिले दस्तावेजों के विश्लेषण में जुटी एनआईए
जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों ने पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षा बलों की जानकारी के लिए स्थानीय लोगों को नियुक्त करना शुरू किया है। आतंकी संगठन इन लोगों को गुप्त रखते हैं और उनसे सुरक्षा एजेंसियों की हलचल की जानकारी प्राप्त करते हैं, इसके बदले इन आतंकी सहायकों को पैसे दिये जाते हैं। इन आतंकी सहायकों को ओवर ग्राउंड वर्कर कहा जाता है। जो आतंकी संगठनों के लिए देश से द्रोह करके मुखबिरी करते हैं।
Join Our WhatsApp Community