जम्मू-कश्मीर में सुबह से एनआईए की टीम 4 जिलों की 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए टीम शोपियां, कुलगाम, बांदीपुरा और पुलवामा में छापेमारी कर रही है। आतंकी गतिविधि से संबंधित मामले में यह छापेमारी की गई है।जिन संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई उन पर विदेशी सहयोगियों के साथ मिलकर घाटी में आतंकवाद तथा अलगाववाद को बढ़ावा देने का शक है।
यह भी पढ़ें – मुंबई: बांद्रा के एक क्लब में बाउंसरों की दादागिरी, लोहे की रॉड से ग्राहकों को पीटा –
यह है मामला
ये छापेमारी पाकिस्तानी टेरर मॉड्यूल से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जगह पर की जा रही है। इससे पहले एनआईए ने जम्मू कश्मीर की 51 जगहों पर छापेमारी की थी।।मजिन संगठनों पर कार्रवाई की गई उनसे जुड़े सदस्यों पर आरोप था कि वह आतंकियों के लिए हथियार, पैसे, स्टिकी बम, मैग्नोटिक बम और आईईडी जैसी चीजों का इंतजाम कराने में मदद कर रहे थे और युवाओं को ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी बनाया जा रहा है।