NIA: घुसपैठ व आतंकियों की मदद मामले में एनआईए का 12 ठिकानों पर मारा छापा, जानिये क्या-क्या हुआ बरामद

जम्मू में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 19 मार्च को जम्मू में 12 ठिकानों पर छापा मार तलाशी ली।

115
File Photo

NIA: जम्मू में सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 19 मार्च को जम्मू में 12 ठिकानों पर छापा मार तलाशी ली। इस दौरान एनआईए ने आतंकवादियों को ओजीडब्ल्यू से जोड़ने वाली कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए की टीमें जब्त सामग्रियों की जांच कर रही है।

लश्कर और जैश के आतंकवादियों की घुसपैठ
एनआईए को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के माध्यम से भारत में लश्कर और जैश के आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में मिली जानकारी के बाद एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में कुल 12 स्थानों पर छापा मारा। एनआईए की टीमों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के नवगठित शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के घरों की गहन तलाशी ली।

आतंकवादियों के हमलों और आपराधिक साजिश से जुड़ा है मामला
मामला कुछ महीने पहले सुरक्षाबलों और नागरिकों पर आतंकवादियों के हमलों और आपराधिक साजिश से जुड़ा है। इन छापों में एनआईएके अधिकारियों ने आतंकवादियों को ओजीडब्ल्यू से जोड़ने वाली कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। एनआईए की टीमें आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए इन सामग्रियों की जांच पड़ताल कर रही हैं।

Rajya Sabha: सरकार देगी टोल टैक्स में रियायत? जानिये नितिन गडकरी ने क्या कहा

मददगारों पर कसा शिकंजा
रिपोर्टों से पता चला है कि आतंकवादियों को ओजीडब्ल्यू और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आतंकी सहयोगियों ने मदद की थी। इनका कार्यरसद सहायता, आश्रय और धन उपलब्ध कराने के अलावा, जम्मू प्रांत के सुदूर इलाकों से आतंकवादियों को सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने में लिए मार्गदर्शन कराना था। ऐसी आशंका है कि इसके बाद आतंकवादी कठुआ, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, पुंछ और कश्मीर घाटी के भीतरी इलाकों में पहुंच गए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.