राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में गुरुवार तड़के प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की कई टीमों ने राज्य में पीएफआई के 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।
‘इन’ स्थानों पर की गई कार्रवाई
राज्य के एनार्कुलम में आठ जगहों पर और तिरुवनंतपुरम में छह पीएफआई ठिकानों पर यह छापा मारा गया है। इसके अलावा, त्रिवेंद्रमपुरम समेत कई जगह एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है। पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद इस संगठन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। जानकारी मिली थी कि इस संगठन से जुड़े लोग दोबारा सक्रिय होकर पीएफआई को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे थे।
NIA conducts raids at 56 locations in Kerala in PFI conspiracy case
Read @ANI Story | https://t.co/EYTL4YWnC3#NIA #PFI #Kerala #PFIconspiracycase pic.twitter.com/iKdQ5aQdiL
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2022
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
इससे पहले बीते कुछ माह में एनआईए के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में पीएफआई के आईएसआईएस जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों से सांठगांठ का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद पीएफआई और इससे जुड़े कुछ अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।