सीमा पार से हो रहे नार्को आतंकवाद की घटनाओं के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पंजाब के सीमावर्ती जिलों में छापेमारी की। एनआईए ने बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ सीमा पार से आ रहे हथियार तथा नशीले पदार्थों की तस्करी के मद्देनजर भी बातचीत की।
ये भी पढ़ें- रूस के वृद्धाश्रम में भीषण आग, इतने बुजुर्गों की चली गई जान
इन स्थानों पर की कार्रवाई
एनआईए के अधिकारियों ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीमों ने आतंकी फंडिंग की सूचना के आधार पर पंजाब के तीन जिलों में छापे मारे हैं। एनआईए की टीम शनिवार को अमृतसर के अंतर्गत लोपोके के गांव कांवें पहुंची। यहां एक घर में जांच के दौरान कुछ दस्तावेज तथा लैपटॉप आदि को कब्जे में लिया गया। इस बीच एनआईए की एक टीम ने तरनतारन और फिरोजपुर के सरहदी इलाकों में भी छापे मारे। एक टीम ने अमृतसर के मजीठा मंडी स्थित एक व्यापारी से भी पूछताछ की। एनआईए ने एक नए मामले में खालिस्तानी चरमपंथी समूह पर कार्रवाई की। एनआईए की टीमें संदिग्धों के ठिकानों पर लगातार छापे मार रही हैं।