खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporters) और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (Banned Organization Sikh for Justice) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने चंडीगढ़ (Chandigarh) और अमृतसर (Amritsar) में उनकी संपत्ति (Property) जब्त कर ली है। पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और एनआईए ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा है।
कनाडा में रहकर पन्नू भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है। पन्नू के खिलाफ भारत में देश विरोधी साजिश समेत कुल 7 मामले दर्ज हैं, जिनका विवरण दिया गया है। कनाडा को भी कई बार पन्नू के अपराधों के बारे में बताया गया लेकिन कनाडा ने आतंकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- हरियाणा : दिवाली पर सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत
एनआईए की टीम ने जब्त की संपत्ति
चंडीगढ़ में एनआई ने खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के सेक्टर 15 स्थित घर को जब्त कर लिया है। लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वाले पन्नू के पास चंडीगढ़ के एक मकान में चौथाई हिस्सा है, जिसे जब्त कर लिया गया है। एनआईए की टीम यहां करीब आधे घंटे तक मौजूद रही और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया। इसी तरह अमृतसर के खानकोट गांव में पन्नू की 46 कनाल कृषि भूमि जब्त कर ली गई।
अब संपत्तियां सरकारी हैं
इससे पहले साल 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नू को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था और उनकी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थीं। उस समय जब्ती का मतलब था कि वह अपनी संपत्ति नहीं बेच सकते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जब्त की गई संपत्तियों पर अपना मालिकाना हक भी खो दिया। अब ये संपत्तियां सरकारी हो गई हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community