उमेश कोल्हे हत्या मामले में आरोप पत्र दायर नहीं हो पाया, एनआईए ने बताया ऐसा कारण

भाजपा प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण केमिस्ट उमेश कोल्हे पर जिहादी मानसिकता वालों ने हमला किया था। इसके पहले उदयपुर में कन्हैयालाल नामक व्यक्ति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी।

116

अमरावती जिले में केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्या मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को विशेष कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच चल रही है, इसलिए चार्जशीट पेश करने में समय लग सकता है। एनआईए इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

दरअसल केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून की रात 10 से 10.30 बजे के बीच धारदार हथियार से उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह अपना ‘मेडिकल स्टोर’ बंद करके घर जा रहे थे। उस समय उमेश कोल्हे का बेटा संकेत अपनी पत्नी वैष्णवी के साथ दूसरी बाइक पर सवार था। बेटे संकेत की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, ‘मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने अचानक मेरे पिता की बाइक रोक दी और उनके गले पर चाकू से हमला कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कबूलनामे के मुताबिक इन सभी की मदद एक और आरोपी ने की थी।

ये भी पढ़ें – नशे में धुत भगवंत मान ने घटाया अपना सम्मान, देश का भी किया अपमान? जानिये, पूरी खबर

अमरावती शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने इन आरोपितों को भागने के लिए एक कार और 10 हजार रुपये दिए थे। इस मामले की जांच पहले अमरावती जिले की कोतवाली पुलिस स्टेशन कर रही थी, लेकिन बाद में इस जांच को एनआईए को सौप दिया गया। जांच में पता चला है कि उमेश कोल्हे की हत्या भाजपा नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से की गई थी। सोमवार को इसी मामले में चार्जशीट पेश करने के लिए एनआईए ने कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.