Jammu and Kashmir: आतंकी घुसपैठ से जुड़े मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकवादी घुसपैठियों से संबंधित मामलों में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ समेत कई जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।

132

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने हाल ही में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गुरुवार (21 नवंबर) जम्मू (Jammu) संभाग में आठ जगहों पर छापेमारी (Raids) की। यह कार्रवाई पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani Terrorists) की भारत में घुसपैठ (Infiltration) की जांच के सिलसिले में की गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ से संबंधित हाल ही में दर्ज एक मामले के सिलसिले में जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें – Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

सूत्रों के अनुसार, एनआईए के अधिकारी पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की सहायता से रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ समेत कई जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। छापेमारी का उद्देश्य सबूत जुटाना और आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करना है। माना जा रहा है कि छापेमारी आतंकवादी के सहयोगियों के परिसरों पर की गई है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए के अधिकारी रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.