Weather: राजस्थान(Rajasthan) में लगातार कोहरे व सर्दी का सितम(Continuous fog and cold) जारी है। प्रदेश में चल रही शीत लहर(Cold wave) के चलते दिन और रात के पारे में गिरावट(Fall in night temperature) आई है। दोपहर तक आसमान में बादलों और कोहरे का डेरा देखने को मिला। दोपहर बादल धूप खिली, लेकिन हवाओं की चुभन को कम नहीं(Bitter winds are not reducing) कर पाई। प्रदेश के 22 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे(Night temperature of 22 cities is below 10 degrees) दर्ज किया गया। कोहरे के चलते प्रदेश में विजिबिलिटी 20 से 80 मीटर के बीच दर्ज(Visibility recorded between 20 to 80 meters) की गई। 4 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द(Sikar had the coldest night) रही। मौसम विभाग(Weather department) ने आगामी दो दिन और शीतलहर का दौर चलने की संभावना जताई है।
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा का असर
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजस्थान में कोल्ड-वेव का असर 3 जनवरी तक रहेगा। 1 जनवरी को भी घने कोहरे के कारण जयपुर, अजमेर, राजसमंद, सीकर, पाली, कोटा, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी 20 से 80 मीटर से भी कम रही। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई। वाहन चालकों को घने कोहरे के चलते लाइट जलानी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन दर्ज किया गया तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं शीत लहर भी दर्ज की गई। राज्य में कुछ स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया। 28 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 11.8 डिग्री के साथ डूंगरपुर की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर में दिन का पारा बढ़ा-रात का गिरा
जयपुर में 1 जनवरी को शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिला। इससे सड़कों पर भी यातायात कम नजर आया। जयपुर में सुबह घना कोहरा नजर आया। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 से 80 मीटर के बीच रही। इससे वाहन चालकों को सुबह काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला। सुबह 11 बजे बाद धूप खिली, लेकिन शीत हवाओं से आमजन को ज्यादा राहत नहीं मिली। धूप के चलते दिन के पारे में करीब 5 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया वहीं रात के पारे में 2 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 19.4 और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव तपने के साथ कई अन्य जतन करते नजर आए।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
सीकर 4
पिलानी 5
सिरोही 5
माउंट आबू 5
श्रीगंगानगर 5.1
फतेहपुर 5.1
अजमेर 5.3
अलवर 5.5
चूरू 5.6
जयपुर 5.6
बीकानेर 6.4
फलौदी 6.8
वनस्थली 7.5
भीलवाड़ा 7.8
डबोक 7.8
जैसलमेर 8
चित्तौड़गढ़ 8
बारां 8.1
जालौर 8.3
कोटा 9.2
जोधपुर 9.8
धौलपुर 9.8
Join Our WhatsApp Community