पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुल्तानपुर लोधी में निहंगों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें – Moradabad : 5 नए मरीज डेंगू से संक्रमित मिले –
निहंगों ने फायरिंग शुरू कर दी
जानकारी के मुताबिक निहंगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गुरुवार सुबह करीब 4 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने दो दिन पहले गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इसी सिलसिले में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गुरुद्वारा के अंदर से निहंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। गुरुद्वारा अकाल बुंगा में दोनों तरफ से फायरिंग जारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे में संगत को ढाल बनाकर ऊपरी मंजिल से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की जा रही है।