मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ठाणे जिले (Thane District) में मीरा-भायंदर रोड (Mira-Bhayander Road) पर बिना वैध दस्तावेजों (Valid Documents) के साथ लंबे समय से मुंबई (Mumbai) में रहने के आरोप में नौ बांग्लादेशी महिलाओं (Nine Bangladeshi Women) और उनकी मदद करने वाली एक स्थानीय महिला को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह जानकारी नया नगर पुलिस थाना (Naya Nagar Police) प्रभारी ने दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर मीरा रोड के शांति नगर और गीता नगर इलाकों में अवैध रूप से रह रही नौ बांग्लादेशी महिलाओं को छापेमारी के बाद पकड़ा गया। उन्हें शरण देने वाली स्थानीय महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Maharashtra | Nine Bangladeshi women, living illegally in India, and the local woman who provided them shelter arrested in Mumbai. The arrest was made from Mira Road area: Naya Nagar Police
— ANI (@ANI) June 8, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Food Factory Fire: दिल्ली की फूड फैक्ट्री में भीषण आग, तीन की मौत
अधिकारी ने बताया, “उन्हें शरण देने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में घर के मालिक की तलाश है। आगे की जांच की जा रही है। नौ बांग्लादेशी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है कि वे कितने समय से भारत में रह रही थीं और वे मुंबई कैसे आईं।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community