Nipah virus: दो मरीजों की मौत के बाद कोझिकोड में 58 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

राज्य सरकार ने कोझिकोड जिले के वडकारा तालुक में 9 पंचायतों के 58 वार्डों को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन में दुकानें सुबह 07 से शाम 05 बजे तक ही खुलेंगी।

249

केरल (Kerala) में अब तक दो लोगों की निपाह वायरस (Nipah virus) से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोझिकोड (Kozhikode) जिले निपाह वायरस के मद्देनजर कई कंटेनमेंट जोन भी घोषित किए गये हैं। कोझिकोड जिले से राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान, पुणे 12 सितंबर को भेजे गये नमूनों में तीन लोगों में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। निपाह वायरस के कारण कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। निपाह रोगी के संपर्क में आने वाले एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की निपाह वायरस से संक्रमित होकर मृत्यु हो गई है। इस समय राज्य में निपाह वायरस के पॉजिटिव मामलों (positive cases) की कुल संख्या पांच हो गई है।

केरल भेजी गई विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने केरल में निपाह वायरस के अलर्ट की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लेने और संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम को केरल भेजा गया। 30 अगस्त को जिस व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई थी, वह भी इस वायरस से संक्रमित था। 11सितंबर को जिस व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई, उसके साथ अन्‍य दो लोगों के नमूनों में राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान ने संक्रमण की पुष्टि की ।

संक्रमितों को घरों में रहने की सलाह
संक्रमण (Infection) का फैलाव रोकने के लिए केरल सरकार (Kerala Government) ने निपाह वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले चिह्नित 700 लोगों में से लगभग 77 लोगों को हाई रिस्क कैटेगरी में बताया है। निपाह के शिकार हुए मरीजों की यात्रा का रूट भी राज्य सरकार ने प्रकाशित कर दिया है। ताकि लोग उन रूटों को लेकर सावधान हो जाएं। सरकार की तरफ से अधिक जोखिम वाले निपाग संक्रमितों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

कंटेनमेंट जोन की घोषणा
राज्य सरकार ने कोझिकोड जिले के वडकारा तालुक में 9 पंचायतों के 58 वार्डों को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन में दुकानें सुबह 07 से शाम 05 बजे तक ही खुलेंगी। लोगों को सिर्फ आने-जाने की छूट दी गई है। साथ ही त्यौहारों और समारोहों में भी लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य संबंधित केंद्रों को इन पाबंदियों से छूट दी गई है। बता दें कि निपाह वायरस मुख्य रूप से पशुओं से मनुष्यों में संक्रमित होता है।

यह भी पढ़ें – पुतिन और किम जोंग की मुलाकात पर America की तीरछी नजर, दी ये चेतावनी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.