केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार (1 फरवरी) को तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम (Rail Corridor Programme) लागू करने और 40 हजार सामान्य रेल बोगियों (Common Rail Coaches) को वंदे भारत (Vande Bharat) मानकों में परिवर्तित किए जाने की घोषणा की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय रेल क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम लागू किए जाएंगे। इनमें पहला- ऊर्जा, खनिज, और सीमेंट कॉरिडोर, दूसरा- पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और तीसरा हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर शामिल हैं।
रेलवे को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कहा?
उन्होंने कह कि मॉडल कनेक्टिविटी सक्षम करने के लिए प्रोजेक्ट की पहचान पीएम गतिशक्ति के तहत की जाएगी। वे लॉजिस्टिक क्षमता में सुधार करेंगे और लागत कम करेंगे। सीतारमण ने कहा कि इन तीन आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रमों से जीडीपी बढ़ेगी और लागत कम होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम बढ़ाने के लिए 40,000 सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community