केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आने वाले 25 साल भारत (India) के लिए महत्वपूर्ण हैं। बीते तीन वित्त वर्षों (Financial Year) में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ने दुनिया में सबसे तेज वृद्धि (Rapid Growth) दर्ज की है और आगामी वर्षों में यह रुख जारी रहेगा।
केन्द्रीय मंत्री सीतारमण मंगलवार को जयपुर में ‘औद्योगिक एवं व्यावसायिक संवाद’ को संबोधित कर रहीं थीं। अपने संबोधन की शुरूआत उन्होंने राजस्थान की वीरभूमि, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग और बलिदान को याद करते हुए की। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने कहा कि देश के व्यापार जगत में राजस्थानियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि व्यापार तो सब करते ही हैं, व्यापार के साथ राष्ट्रवाद को मजबूत करने का काम भी राजस्थानी समाज करता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, विधायकों ने थामा शिवसेना पार्टी का दामन
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की तीनों तिमाही में प्रत्येक तिमाही में वृद्धि दर आठ प्रतिशत या इससे अधिक रही है। तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही। चौथी तिमाही में भी इसी स्तर की वृद्धि दर की हम अपेक्षा कर रहे हैं। इस तरह 2023-24 में औसत वृद्धि दर उस स्तर की ही है। टिकाऊ आर्थिक वृद्धि है। हम अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाए रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जैसे पूरी दुनिया में पिछले तीन साल से लगातार हम सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था रहे हैं, वैसे ही आने वाले सालों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति, व्यापक आर्थिक स्थिरता, स्थिर सरकार, स्थिर कर नीति, सरकार के टेंडर और खरीदारी आदि पारदर्शी तरीके से होने की वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था की विदेश में बहुत साख है और यही बड़ी वजह है जिसके चलते निवेशक भारत में आ रहे हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में हर वर्ग के लिए काम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता के साथ बिना किसी भेदभाव के देश के सभी राज्यों में काम किया है। सभी राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाएं पहुंचाई है। दशकों लंबित पड़ी योजनाएं भी पिछले दस सालों मोदी सरकार ने पूरी की है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community