बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) सांप (Snake) के जहर वाले ड्रग्स मामले (Drugs Case) में बुरी तरह फंस गए हैं। एल्विश यादव को लेकर नोएडा पुलिस (Noida Police) सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। सूत्रों की मानें तो एल्विश ने कबूल किया है कि वह पार्टियों (Parties) में सांप और सांप का जहर (Snake Venom) मंगवाता था। आरोपी एल्विश यादव को सांप के जहर से उत्पादित अवैध दवाओं के व्यापार में गहराई से शामिल पाया गया है।
यादव ने पूछताछ में कबूल किया कि वह इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिला था और उनके संपर्क में था। जानकारी के अनुसार, एल्विश ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के लिए सांपों के परिवहन की भी व्यवस्था की, जो नशीली दवाओं के अवैध प्रसार जैसा गंभीर अपराध है। ऐसी पार्टियों के लिए प्रतिबंधित सामग्री के प्रसारण, प्रबंधन और प्रशासन में लैविश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण पाई गई है।
यह भी पढ़ें- INDI Rally In Mumbai: शिवतीर्थ पर विपक्ष की गंदगी! पार्क का सभा के बाद ऐसा दिखा हाल
एल्विश पर 29 एनडीपीएस एक्ट
मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है। 29 एनडीपीएस एक्ट तब लगाया जाता है जब कोई नशे से जुड़ी साजिश में शामिल होता है। ऐसे में अगर उसे सजा मिलती है तो एल्विश की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस कानून के तहत आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
एल्विश 14 दिन की न्यायिक हिरासत
रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community