GST Fraud: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी धोखाधड़ी में शामिल महिला गिरफ्तार

मामले में 40 से ज्यादा आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही 33 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है।

158

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी धोखाधड़ी (GST Fraud) के मामले (Case) में नोएडा पुलिस (Noida Police) की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई (Action) की। पुलिस ने फर्जीवाड़े में शामिल एक महिला अरबपति को कोयंबटूर (Coimbatore) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। मामले में अब तक कई अरबपति कारोबारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक 40 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही 33 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। इससे पहले पुलिस ने तीन अरबपति कारोबारियों को गिरफ्तार किया था। तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। तीनों कारोबारी पिछले नौ महीने से फरार चल रहे थे। 10 अप्रैल को दिल्ली के तिलक नगर निवासी कारोबारी तुषार गुप्ता को उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें- MP Crime: इंदौर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

कोतवाली सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज
नोएडा पुलिस ने वर्ष 2023 में देशभर में चल रहे जीएसटी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया था कि करोड़पति कारोबारी तुषार का दिल्ली समेत अन्य शहरों में मेटल और पैकेजिंग का कारोबार है। मामले में कोतवाली सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जीएसटी टीम ने तुषार को पहले गिरफ्तार किया था। दो महीने जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.