गोली मार भेजे में! कोरिया में नया फरमान

विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है। कोविड-19 की वापसी लहर से त्रस्त इंग्लैंड ने दोबारा लॉकडाउन लगा दिया है। इस स्थिति से बचने के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह ने नया आदेश जारी किया है। उसने बीमारी से देश को बचाने के लिए बीमार को गोली मारने का आदेश दिया है।

161

उत्तर कोरिया का तानाशाह अपनी अमानवीय सख्ती के लिए जाना जाता है। कोरोना से बचने के लिए तानाशाह ने नया निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार देश के बफर जोन में दिखने पर भेजे में गोली मारने का आदेश दिया गया है।

विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है। कोविड-19 की वापसी लहर से त्रस्त इंग्लैंड ने दोबारा लॉकडाउन लगा दिया है। इस स्थिति से बचने के लिए उत्तर कोरिया के तानाशाह ने नया आदेश जारी किया है। उसने बीमारी से देश को बचाने के लिए बीमार को गोली मारने का आदेश दिया है। नॉर्थ कोरिया इसके पहले ही घोषित कर चुका है कि उसके यहां कोविड -19 महामारी का एक भी मामला नहीं है। इसको लेकर किम जोंग उन का तर्क है कि सख्‍त नियमों की वजह से देश में अभी तक कोरोना नहीं फैल पाया है।

दक्षिण के डर से उत्तर कोरिया में सख्ती

उत्तर कोरिया को आशंका है क‍ि उसके विरोधी देश में कोरोना महामारी फैलाने की ताक में हैं। इसे रोकने के लिए उसने देश में नया सख्‍त निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं पर बफर जोन बनाया है। इस बफर जोन में बगैर अनुमति या अवैध रूप से यदि कोई प्रवेश की कोशिश करता है तो उसे गोली मारने का खुला आदेश दिया गया है।

मानवाधिकारों का उल्लंघन

उत्तर कोरिया के इस नए आदेश को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल का मत है, “बल और आग्नेयास्त्रों के उपयोग से पहले अहिंसक साधनों को लागू करें” और अगर आग्नेयास्त्रों का विधिपूर्वक उपयोग अपरिहार्य है तो अधिकारियों को “ऐसे उपयोग में संयम बरतना चाहिए।”
यूएन के रक्षा नियम के अनुसार, देखते ही गोली मार देने के कमांड को अंजाम देने वाले सुरक्षाकर्मियों को हत्याओं के साथ-साथ आदेश देनेवाले अधिकारियों को भी इसका उत्तरदायी ठहराया जा सकता है।

चीन से दोस्ती पर सीमा पर बारूदी सुरंग

उत्तर कोरिया की चीन से मित्रता है लेकिन इसके बावजूद उत्तर कोरियाई सेना दोनों देशों के बीच के बफर जोन में बारूदी सुरंग बिछा रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तर कोरिया-चीन सीमा क्षेत्र में रयांगगंग प्रांत में बारूदी सुरंगें बिछा रहा है। कोविड-19 का संक्रमण चीन के वुहान से फैला है। यहां की वुहान जैविक प्रयोगशाला पर आरोप है कि वहीं कोविड-19 के वाइरस को विकसित किया गया था। इस पर उत्तर कोरिया ने भली टिप्पणी न की हो लेकिन कोविड के संक्रमण को लेकर वो मित्रता को भी संदेह के घेरे से ही देखता है। जिसका प्रमाण ये बारूदी सुरंगें हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.