तथाकथित अपना प्यार के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इसके कारण थे, सीमा हैदर के बयान और उसके व्यवहार में विरोधाभास। इस मामले में अब यूपी की एटीएस भी सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। एटीएस सीमा के साथ उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता से भी पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस से एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन के बयान की प्रति अपने पास ले ली है। इन तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद फिर नये सिरे से इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
गौरतलब हो कि भारत में अवैध तरीके से रहने के आरोप में जब कोर्ट में सीमा हैदर की पेशी हुई थी, उस समय कोर्ट ने सीमा हैदर को जमानत देते आदेश दिया था कि वो लोकल पुलिस को बताये बिना भारत से बाहर नहीं जाएगी। साथ ही कोर्ट ने सीमा हैदर को यह भी हिदायत दी थी कि यदि वह अपना वर्तमान पता बदलती है, तो वह इसकी सूचना पुलिस को देगी।
सीमा हैदर की जमानत के बाद मीडिया संस्थानों सहित सोशल मंचों पर सीमा हैदर को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। उस प्यार की आड़ पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लगने लगे थे। लोगों की आशंका का मुख्य कारण सीमा का एक तरफ खुद को पांचवी पास बताना और दूसरी तरफ उसकी भाषा कुशलता थी।
यह भी पढ़ें – खत्म हो सकती है महाराष्ट्र के इन तीन नेताओं की सदस्यता! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर